रायसेन। मप्र अतिथि शिक्षक संघ द्वारा 20 दिसंबर को भोपाल के शाहजानी पार्क में रखा गया धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। संघ के जिला सचिव लीलाधर कटियार ने बताया कि 24 दिसंबर को शिक्षकों की महापंचायत होने वाली है। इसमें अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया गया है। इस कारण 20 दिसंबर को होने वाला धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया है।