
दरअसल, शनिवार-रविवार दरमियानी रात को कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की खबर मिलने पर कांग्रेसी नेता रघु तिवारी अपने साथियों की रिहाई के लिए रात करीब 2 बजे थाने पहुंचा. ड्यूटी पर तैनात महिला थानेदार ने रघु की बातों को अनसुना कर दिया. जिस पर उनके बीच विवाद हो गया.
झगड़े से थानेदार इतनी आक्रोशित हो गई कि उसने अपने डंडे से रघु की पिटाई करना शुरू कर दी. ये पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि कांग्रेस नेता के पूरे शरीर पर चोटों के निशान बन गए. इस पिटाई का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता थाने आ पहुंचे और थानेदार को हटाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया.
वहीं इस मामले में टीआई का कहना है कि रघु तिवारी नशे में चूर था और उसने उसके साथ अभद्रता की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला भी दर्ज किया गया था.