
कैसे करेगा काम : इसके लिए बैंक के उपभोक्ता को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद उपभोक्ता द्वारा पहले से तय राशि का रिचार्ज हो जाएगा। एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष और डिजिटल बैंकिंग के प्रमुख नितिन चुग ने बताया कि राशि उपभोक्ता के खाते से काट ली जाएगी। इसके शुरू होने में दो-तीन माह लगेंगे।
पहली बार कैसे मिलेगी सुविधा
इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए उपभोक्ता को बैंक जाने की जरूरत नहीं है। चुग के मुताबिक बैंक के उपभोक्ता को इसकी सेवा की शुरुआत के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल से बताए गए नंबर पर एसएमएस करना होगा, जिसमें एक राशि पहले से तय करनी होगी। इसके बाद यह सेवा एक्टिवेट हो जाएगी। इसके बाद हर बार इसी तय राशि का रिचार्ज होगा।
10 रुपए का न्यूनतम रिचार्ज
बैंक ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और एप के जरिये रिचार्ज की आकर्षक पेशकश को देखते हुए मिस्ड कॉल से रिचार्ज की सुविधा को न्यूनतम 10 रुपए रखा है। बैंक के मुताबिक उपभोक्ता इसके जरिये 250 रुपए तक का रिचार्ज करा सकते हैं। रिचार्ज राशि के अलावा बैंक अलग से कोई शुल्क नहीं लेगा।