पहला स्मार्टफोन जिसे साबुन से धोया जा सकता है

अब तक हम सबने बहुत सारे टिकाऊ फोन देखे होंगे, जिनमें कुछ वाटर प्रूफ कुछ डस्ट प्रूफ और कुछ शॉक प्रूफ रहे होंगे। इस इस बार कुछ ऐसा फोन आया है, जिस पर आसानी से विश्वास करना मुश्किल है। 

दरअसल, डिग्नो राफरे स्मार्टफोन ने एक ऐसा फोन पेश किया है, जिसने 'टिकाऊ' शब्द की परिभाषा ही बदल कर रख दी है। हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों केडीडीआई और कायोसेरा की मानें तो यह दुनिया का पहला ऐसा हैंड सेट है जिसे साबुन से धोया जा सकता है। 

डिग्नो राफरे को हॉट वाटर रेसिस्टेंस का सर्टिफिकेशन मिला है। यह स्मार्टफोन आईपी58 रेटेड है और यह सेल्फ-हीलिंग रियर पैनल से लैस है। गौर करने वाली बात है कि हम एलजी जी फ्लैक्स में भी यह फ़ीचर देख चुके हैं। यह शॉकप्रूफ (एमआईएल-एसटीडी-810जी) डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके डिस्प्ले को यूज़र गीले हाथों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इस पर ड्रैगनट्रेल एक्स ग्लास की कोटिंग मौजूद है। यह स्मार्टफोन कोरल पिंक, कैशमेयर व्हाइट और मेरिन व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। डिग्नो राफरे को जापान में 11 दिसंबर को 57,420 जापानी येन (करीब 32,300 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।

अब बात स्पेसिफिकेशन की। राफरे स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5 इंच का टीएफटी एलसीडी एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 2 जीबी का रैम भी मौजूद है। फिलहाल, प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। स्मार्टफोन की 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाई जा सकती है।

डिग्नो राफरे में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। यह एलटीई नेटवर्क पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। इसमें 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.1 और यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 71x141x10.1 मिलीमीटर है और वज़न 155 ग्राम।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!