भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामना आया है। बताया जा रहा है कि महिला घर में अकेली थी जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।
बागसेवनिया थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता अरविंद विहार बागमुगालिया की रहने वाली है। पीड़िता का पति केआईसी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है। गुरुवार रात वह अरविंद विहार कॉलोनी में ड्यूटी पर तैनात था। तभी केआईसी कंपनी में सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ दिवाकर बाबू गार्ड के घर पर आ धमका और उसकी पत्नी को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वहां से फरार हो गया। सुबह जब महिला का पति घर पहुंचा तो उसने पूरी बात उसके पति को बताई। जिसके बाद थाने पहुंचकर पीड़िता ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी सुपरवाईजर दिवाकर की तलाश कर रही है।