
बैरागढ़ थाना पुलिस ने बताया कि हादसा बैरागढ़ के सीहोर नाके के पास हुआ। 50 वर्षीय सामजी सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे। तभी लो-फ्लोर बस MP04 PA 0971 ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बुजुर्ग लहु-लुहान होकर सड़क पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। आस-पास के लोगों की मदद् से बुजुर्ग को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। आक्रोशित भीड़ ने टक्कर के बाद बस में जमकर तोड़फोड़ की और ड्राइवर को भी पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।