
शिक्षकों की सुरक्षा का मामला गंभीरता से नहीं लिया गया तो मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होगा और अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने नगरनिगम कार्यालय से मौन जुलूस की शुरूआत की और रैली के रूप में कलेक्टोरेट पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ भिंड में शिक्षक की हत्या करने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में महेश कुमार गुप्ता, हरेन्द्र सिंह तोमर, रामबरन सिंह सिकरवार, रामजीत निगम, सियाराम यादव, अगमपाल यादव, वीरेंद्र तोमर, कमलेश शर्मा, गिर्राज डंडोतिया, शत्रुघन सिंह सिकरवार, रामबल सिंह सिकरवार, गब्बर सिंह यादव, राजवीर सिंह सिकरवार, जगेन्द्र सिंह जादौन, भोलेराम शर्मा, गिरीश कुलश्रेष्ठ, आदि शामिल रहे।