
केंद्रीय विद्यालय संगठन के सहायक आयुक्त ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के समस्त केंद्रीय विद्यालयों का समय परिवर्तित करने का फैसला किया है। इसके तहत अब सेंट्रल स्कूल सुबह सात बजकर पचपन मिनिट पर लगेंगे। आदेश के बाद इन स्कूलों की छुट्टी दोपहर दो बजकर दस मिनिट पर होगी।
दूसरी तरफ भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें स्कूलों का समय परिवर्तित करने का कहा है। ठंड के मौसम के कारण सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कत होती है। हालांकि इस प्रस्ताव पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।