
डीपीआई के सभी अधिकारी पूरी तरह बचाव की मुद्रा में नजर आये यहाँ तक कि शिक्षामंत्री को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। शिक्षामंत्री पारस जैन ने शिक्षक संगठनो के तीखे तेवर देखकर 1 माह में सर्वसम्मति के विन्दुओ पर आदेश जारी करने के निर्देश डीपीआई अधिकारियो को दिए, बैठक में नयी शिक्षानीति और भविष्य में आने वाली कठनाइयो पर भी गहन चिंतन हुआ. बैठक में आरएसएस के सभी अनुषांगिक संगठनो ने हिस्सा लिया। बैठक में आगामी महापंचायत की तिथि पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका ...