भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने सीहोर नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को सूची सौंप दी है। नपा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस ने रीना राहुल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पूर्व में घोषित राजेंद्र रघुवंशी का नाम काटकर नरेंद्र नाहटा के भतीजे स्वमिल नाहटा को उम्मीदवार बनाया गया। ओरछा नगर परिषद अध्यक्ष के लिए राजकुमारी यादव को प्रत्याशी बनाया है।
रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा जारी सूची के मुताबिक कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों में वार्ड एक में सुधीर राय, वार्ड दो में अजय कागलिया, वार्ड तीन में शिखा कैथवाल, वार्ड चार में रेखा खत्री, वार्ड पांच में मोहिनी अग्रवाल, वार्ड छङ में अंजली धीरेंद्र, वार्ड सात में विक्रांत ठाकुर, वार्ड आठ में नागेंद्र शुक्ला, वार्ड नौ में भगवंता देवी वर्मा, वार्ड दस में नमिता राठौर, वार्ड ग्यारह में आरती देवी, वार्ड बारह में लक्ष्मण बृजलाल, वार्ड तेरह में जलज छोकर, वार्ड चौदह में रजनी बाई, वार्ड पंद्रह में ओमप्रकाश राठौर, वार्ड सोलह में अनिता रमेश, वार्ड सत्रह में दिनेश भैरवे, वार्ड अट्ठारह में सुमावती नगीना, वार्ड उन्नीस में भुवनेश्वरी सिंह, वार्ड बीस में राकेश वर्मा, वार्ड इक्कीस में पंकज रामनरेश, वार्ड बाइस में मनोहर शंकरलाल, वार्ड तेइस में रामप्रकाश अनोखीलाल, वार्ड चौबीस में चंदा जगदीश, वार्ड पच्चीस में शकुन बाई महेंद्र, वार्ड छब्बीस में रईस हफीज, वार्ड सत्ताईस में रुखसाना शाकिर, वार्ड अट्ठाईस में आशीष रामकिशन, वार्ड उनतीस में दिलीप सिंह, वार्ड तीस में मेहरुनिन्सा जहीर अहमद, वार्ड इकतीस में आयशा खान, वार्ड बत्तीस में फरहाना मो इरफान, वार्ड तैंतीस में अब्दुल हफीज, वार्ड चौंतीस में फारुख हबीब अंजुम और वार्ड पैंतीस में अरुण रमेश शामिल हैं।