भोपाल। नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी नायक के खिलाफ आज चार स्थानीय विधायकों कांग्रेस के आरिफ अकील, बीजेपी के विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा और विष्णु खत्री ने मामला उठाया एवं विशेषाधिकार भंग की कार्रवाई की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा ने लिखित में सूचना मांग ली है.
विधानसभा में शून्यकाल के दौरान बताया गया कि भोपाल नगर निगम द्वारा गुरुवार को बुलाई गए स्मार्ट सिटी की एक बैठक में स्थानीय विधायकों को भी बुलाया गया था। भोपाल के विधायकों अकील, सारंग, शर्मा और खत्री ने कहा कि बैठक में वे तो पहुंच गए लेकिन वहां निगम कमिश्नर तेजस्वी नायक ही नहीं थे। निगम कमिश्नर नायक के इस रवैये को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मुकेश नायक ने भी तेजस्वी नायक के व्यवहार को लेकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी नायक एक बार विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के साथ बुरा बर्ताव कर चुके हैं। उनका जनप्रतिनिधियों के साथ यह व्यवहार ठीक नहीं है।
विधायकों ने कहा कि निगम कमिश्नर के रवैये के खिलाफ सदन द्वारा कोई कार्रवाई कराई जाना चाहिए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा कि आपको जो भी कहना है लिखित में सूचना दे दें। विधायकों ने कहा कि तेजस्वी नायक के खिलाफ विशेषाधिकार भंग की कार्रवाई करना चाहिए तो डॉ. शर्मा ने कहा कि आप जो भी कहना चाहते हैं या कार्रवाई चाहते हैं लिखित सूचना दे दें। इसके बाद मामला शांत हुआ।