भोपाल। प्रदेश में सूखा पड़ने और केंद्र सरकार से मदद नहीं मिलने के बाद जहां एक ओर शिवराज सरकार अनुपूरक बजट पास कराते हुए राज्य के खाली होते खजाने के बारे में बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर यही सरकार सिंहस्थ के नाम पर करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां खरीद रही है.
सिहंस्थ के आयोजन के लिए सप्लीमेंट्री बजट में आठ सौ करोड़ की राशि में से पांच करोड़ की 23 नई लग्झरी गाड़ियां खरीदने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं. इतना ही नहीं ट्रेनिंग के कार्यक्रमों के नाम पर भी 4 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है.
खाली है खजाना
सूखे के कारण सरकार के खजाने पर बुरा असर पड़ा है जिसे सीएम शिवराज ने भी खुद स्वीकार कर चुके हैं. केंद्र से मदद न मिलने के कारण किसानों को मुआवजा देने के लिए सरकार खुद ही अपना खजाना खाली कर रही है.
ऐसे में शिवराज सरकार को कमाई के नए-नए रास्ते भी खोजने पड़ रहे हैं. इसी के चलते पिछले दिनों पेट्रोल डीजल के दाम भी बढ़ा दिए गए.