भोपाल। भोपाल में एक सनसनीखेज घटना में 65 वर्षीय पति ने 60 वर्षीय पत्नी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्यारे ने पत्नी की बेरोजगारी के ताने सुनकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गौतम नगर पुलिस के अनुसार इंदिरा सहायता नगर के मकान नंबर 101 में रेहमत बी का शव मिलने की सूचना मिली थी। रेहमत का सिर सिलबट्टे से कुचला हुआ था और मौके से पति मोहम्मद अली फरार मिला। स्थानीय रहवासियों और परिजनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि मोहम्मद ने ही किसी बात पर हुए विवाद के बाद रेहमत बी की हत्या कर दी।
एसपी अरविंद सक्सेना ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घेराबंदी के चलते टीला जमालपुरा पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद ने प्रारंभिक पूछताछ में बेरोजगारी की वजह से पत्नी की तानों से परेशान होकर हत्या करने की बात कबूली है।