मप्र की हर ग्राम पंचायत में होगी उचित मूल्य की दुकान

भोपाल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि पिछले एक दशक में प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाया गया है। अब प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर उचित मूल्य दुकान होगी और आगामी 26 जनवरी, 2016 से थम्ब इम्प्रेशन मशीन के जरिये उपभोक्ता को खाद्यान्न सामग्री मिलेगी। उन्होंने हरसूद जनपद पंचायत के अधिकारियों से समन्वय रख विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। खाद्य मंत्री कुँवर शाह आज हरसूद में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

मंत्री कुँवर शाह ने कहा कि जनपद कार्यालय परिसर को हरा-भरा किया जाये। उन्होंने कहा कि हरसूद और खालवा के लिये अलग-अलग तहसीलदार की पद-स्थापना करवायी जायेगी। उन्होंने बैंक प्रबंधकों को जरूरतमंद के लिये आवास ऋण तत्परता से स्वीकृत करने को कहा। उन्होंने बताया कि अब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 50 हजार रुपये तक के ऋण के लिये किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं है। कुँवर शाह ने कहा कि जिस तरीके से रसोई गैस सब्सिडी बैंक खातों में जमा करवायी जा रही है, प्रदेश में केरोसिन पर मिलने वाली सब्सिडी भी उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा करवायी जायेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!