भोपाल. गुरुवार को सीएम हाउस में अध्यापक व शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि अन्य महापंचायतों की तरह अध्यापकों व शिक्षकों का सम्मेलन 24 दिसंबर को सीएम हाउस में ही किया जाए। आयोजन का खाका तैयार करने के लिए अध्यापकों से भी राय ली गई है।
राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के चेयरमैन रमेशचंद्र शर्मा व मुख्यमंत्री के सलाहकार भाजपा नेता शिव चौबे ने अध्यापकों से बातचीत की। बैठक में शासकीय अध्यापक संगठन, राज्य अध्यापक संगठन, आजाद अध्यापक संघ, संविदा अध्यापक संघ, गुरुजी सह अध्यापक संगठन, आम अध्यापक संघ, अध्यापक कांग्रेस समेत 11 संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे। शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर को मंत्रालय में राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के दफ्तर में बैठक होगी।