शिवराज से नाराज हैं मप्र के गुर्जर: फिर आंदोलन को विवश

ग्वालियर। आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक रूप से गुर्जर काफी पिछड़ा समाज है। उसे अलग से 5 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरक्षण सहित 6 अन्य मांगें स्वीकार करने का भरोसा दिया था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। 

इस वादाखिलाफी के विरोध में समाज अब फिर आंदोलन को विवश हुआ है। यह बात अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व हरदा से आए कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने ने कही। वे शनिवार को एक निजी होटल में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाहरी तौर पर समाज हर क्षेत्र में सक्षम नजर आता है, लेकिन यह भ्रांति है। हां, ग्वालियर में समाज की स्थिति कुछ ठीक है, लेकिन प्रदेश के अन्य जिलों में हालात ठीक नहीं हैं। 

इसलिए समाज के विकास के लिए आरक्षण, छात्रावास के लिए जमीन सहित अन्य मांगों को लेकर पहले आंदोलन किया था। अब इन्हीं मुद्दों को लेकर फिर आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए वे हर जिले में सामाज की मीटिंग लेने पहुंच रहे हैं। चर्चा के दौरान संगठन की युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर भी मौजूद थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!