
वहीं सूत्रों का कहना है कि स्टेशन प्रबंधन को भी ट्रेन रद्द होने की जानकारी सुबह 6 बजे प्राप्त हुई थी, ऐसे में वे खुद गफलत की स्थिति में थे, क्योंकि ट्रेन प्लेटफार्म पर लग चुकी थी और यात्री उसमें बैठ चुके थे। यदि वे सूचना देते तो हो सकता है कि अफरा-तफरी मच जाती। साथ ही सुबह 6 से 10.30 बजे तक भोपाल के लिए अन्य कोई ट्रेन भी नहीं थी। 9.30 बजे शताब्दी के बाद पहली ट्रेन पंजाब मेल थी, जो 10.36 बजे आती है। इतनी देर तक यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर झेलना रेलवे प्रबंधन के बस की बात नहीं थी। लिहाजा उन्होंने यात्रियों को इंटरसिटी एक्सप्रेस से रवाना कर दिया और यात्रियों को परेशान होने के लिए छोड़ दिया। इस तरह यात्रियों को परेशान करने के बाद रेलवे प्रबंधन का कहना है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस अब 3 जनवरी तक रद्द रहेगी।