शिवपुरी। भले ही कोहरे के कारण अधिकतर सुपरफास्ट ट्रेनें लेट या कैंसिल हो रही हैं लेकिन इंदौर इंटरसिटी अब भी 30 मिनट से लेकर सवा घंटे तक बिफोर आ रही है। दरअसल ग्वालियर से इंदौर तक का रेल खंड कुछ महीनों पहले हाईस्पीड हो गया है। इससे पश्चिम मध्य रेलवे ने गुना-ग्वालियर के बीच ट्रेनों की स्पीड 70 से बढ़ाकर 100 कर दी है। इनमें इंदौर-ग्वालियर इंटरसिटी, इंदौर-ग्वालियर-भिंड इंटरसिटी, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। अब रेलवे के अफसर इस ट्रेन के समय में परिवर्तन करने की बात कह रहे हैं।
शिवपुरी से सही वक्त पर छूटती है
इंदौर से ग्वालियर की दूरी 561 किलोमीटर है। वहां से ट्रेन रात्रि 8:05 बजे चलती है। शिवपुरी आने का समय सुबह 5:06 हैं। यहां पर पांच मिनट का स्टॉपेज पूरा कर ट्रेन को रवाना कर दिया जाता है। स्पीड बढ़ने से ट्रेन शिवपुरी से ग्वालियर 126 किलोमीटर की दूरी तीन की जगह दो घंटे में पूरा कर रही है।
शनिवार को सुबह 7.05 बजे इंटरसिटी आ गई थी। जबकि इसके आने का टाइम 8.15 है।