मंदिर की भूमि का मुआवजा किसे देंगे शिवराज

उपरोक्त विषय में सादर निवेदन है कि माननीय मुख्यमंत्री जी आपने अपने प्रदेश के किसानों को फसल नुकसानी की राहत राशि प्रदाय की जा रही है, बहुत ही आपका अच्छा निर्णय है किंतु आपने समस्त किसानों चाहे वो आयकर दाता हो उन्हें भुगतान की गई है किंतु मंदिर की भूमि के पुजारियों को राहत राशि प्रदाय नहीं की जा रही है. क्या फसल से जो आय होती वो भी पुजारियों को ही प्राप्त होती ऐसे में यदि नुकसानी की भरपाई होती है तो पुजारियों के खाते में जमा की जानी चाहिये। माननीय उचित निर्णय लेकर पुजारियों तक भी राहत राषि पहुंचाये इसी आषा के साथ यही विनय है!  

पुजारी
मनीष पिता उमाशंकर ब्राह्मण (त्रिवेदी)
मंदिर श्री जयेश्वर महादेव जावद , तह. जावद
जिला नीमच  म.प्र.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!