शिवपुरी के शिक्षा विभाग में 10-10% रिश्वत का खेल

महोदय मैं आपके माध्यम से बताना चाहता हूँ की अध्यापकों को अंतरिम राहत की किस्तों का भुगतान सितम्बर 2013 से किया जा रहा है जिसकी तीसरी क़िस्त का भुगतान सितम्बर 2015 से किया जाना था। म.प्र. के कई जिलों जैसे गुना, उज्जैन, ग्वालियर इत्यादि में यह भुगतान कर दिया गया है परंतु कई जिलों में इसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। 

मैं शिवपुरी जिले में अध्यापक हूँ यहाँ भी तीसरी क़िस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कई बार निवेदन करने पर भी डी.डी.ओ. महोदय का कहना है की जब भोपाल से आदेश आएगा तभी भुगतान किया जायेगा।मुख्यमंत्री महोदय ने 3 तारीख को अध्यापक संघटनों से मीटिंग में कहा था की छोटी-छोटी बातों के लिए मेरे पास आने की जरुरत नहीं हैं ये तो अधिकारी ही निपटा सकते हैं ये टिप्पणी स्थान्तरण नीति और बीमा जैसी मांगों के लिए थी।

महोदय यहाँ तो क़िस्त के भुगतान के लिए भी सी.एम्. महोदय से गुहार लगानी पड रही है। 
पिछले वर्ष भी यही हुआ था और बाद में एरियर निकलने के नाम पर 10-10% रिश्वत का खेल चला।
महोदय आपसे निवेदन है आप हमारी बात को अधिकारीयों तक पहुंचाए ताकि हमें अंतरिम राहत की तीसरी क़िस्त का भुगतान हो सके। 
इस पत्र के साथ श्रीमान डी.ई.ओ. महोदय उज्जैन का आदेश भी संलग्न है जिसमे उन्होंने वहां भुगतान हेतु आदेश किया है।
धन्यवाद्
श्रीमान नाम उजागर न करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!