
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30.5.2015 को श्री अखिलेश जैन, उप आयुक्त सहकारिता जिला टीकमगढ़ का स्थानांतरण जिला सिंगरौली किया गया जिसके अनुक्रम में श्री जैन को जिला टीकमगढ़ से दिनांक 01.6.2015 को अपराह्न में जिला सिंगरौली के लिये कार्यमुक्त किया गया, किन्तु श्री जैन द्वारा नवीन पदस्थापना स्थान सिंगरौली में अभी तक अपनी उपस्थित नहीं दी गई है।
दिनांक 1.6.2015 को कार्यमुक्त हो जाने के पश्चात भी नवीन पदस्थापना सिंगरौली में उपस्थित न होने के फलस्वरूप उनका किया गया यह कृत्य शासकीय आदेशों-निर्देशों की अवहेलना की श्रेणी में आने से राज्य शासन द्वारा श्री अखिलेश जैन उप आयुक्त टीकमगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में श्री अखिलेश जैन, उपायुक्त सहकारिता टीकमगढ़ का मुख्यालय कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं, मध्यप्रदेश भोपाल रहेगा तथा निलंबन अवधि में श्री अखिलेश जैन, उपायुक्त को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।