चुनाव से लौटे भाजपा नेता किडनेप, बेरहमी से पीटा, ​थाने में फैंक गये

जबलपुर। भाजपा संगठन की चुनाव प्रक्रिया में मंडल अध्यक्ष का चुनाव कराकर लौट रहे भाजपा नेता को सरे बाजार करीब 2 दर्जन बदमाशों ने घेर लिया और किडनेप कर ले गये। बदमाशों ने उन्हें बेरहमी से पीटा फिर थाने के सामने फैंककर भाग गये।

अस्पताल में भर्ती घायल बधैया मोहल्ला निवासी भाजपा नगर कार्यालय मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि रविवार को वह मिलौनीगंज मण्डल के चुनाव कराने गए थे। यहां से वह लगभग 4.15 बजे जैसे ही घर के पास पहुंचे। तभी क्षेत्र के मध्धु यादव और शंकर प्रजापति ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए विवाद किया और उसको जातिसूचक शब्द कहना शुरू कर दिया। देखते ही देखते गगन यादव, बिन्नू पटेल, सुदर्शन यादव और अन्य 15 लोग उसके पास दौड़कर आए। उन्हें देखकर राजेन्द्र चौधरी ने भागने की कोशिश की। लेकिन डिवाइडर के कारण वह भाग नहीं सके।

बेरहमी से पीटा और शांतिनगर ले गए
आरोपी उसके पास आ गए और उसके सिर पर रिवाल्वर की बट से हमला कर बेस बॉल के डण्डों से मारपीट कर दी। इसके बाद सभी उसे कार में बैठाकर शांतिनगर ले गए। यहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और थाने में ले जाकर पटक दिया और भाग निकले। मारपीट के दौरान उसका सोने का बेसलेट, चेन टूटकर गिर गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!