
दमोह नगर मंडल में श्री बृजभूषण गर्ग, दमोह ग्रामीण में श्री राजकुमार जैन, हटा ग्रामीण में डॉ. श्री रामगोपाल सोनी, हटा नगर में श्री दीपक जैन, पटेरा में श्री चित्तर सिंह लोधी, हिन्डोरिया में श्री रामसिंह ठाकुर, जबेरा में श्री राजेष सिंघई, तेंदूखेड़ा में श्री मूरतसिंह लोधी, तेजगढ़ में श्री लखन यादव, नोहटा में श्री राजा भैया विजौरा, नरसिंहगढ़ में श्री नरोत्तम पटैल, वटियागढ़ में श्री कपिल शुक्ला, को मंडल अध्यक्ष घोषित किया गया एवं पथरिया मंडल का संगठन चुनाव स्थगित किया गया है।