ग्लैमर क्या, हर फील्ड में है कास्टिंग काउच

भोपाल। कास्टिंग काउच आजकल ग्लैमर क्या, हर फील्ड में है। शॉर्ट कट के रास्ते आगे बढ़ने के लिए लड़कियां तैयार हैं, तो ऐसे लोग भी हर जगह तैयार हैं। मुझे भी बहुत से ऑफर मिले कि कॉम्प्रोमाइज करो तो इंटरनेशनल एक्सपोजर मिलेगा, लेकिन मैंने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। यह कहना है मिसेज ग्लोबल फर्स्ट रनर अप गार्गी भूंजा का।

भोपाल इंडियाज रनवे दिवा शो में शो स्टॉपर रहीं गार्गी ने बताया कि जिंदगी में सुख-दुख, खुशी-गम आते रहते हैं। मैं अपने कांफिडेंस, टैलेंट और पॉजीटिव एटीट्यूड के बल पर मैं अपनी पहचान बना रही हूं। शादी से पहले मैं मॉडलिंग व ज्वैलरी डिजाइन करती थी। शादी के बाद सबकुछ छोड़ कोलकाता अपने ससुराल, पति और परिवार के लिए समर्पित हो गई लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था। बेटे हर्ष के जन्म के बाद से ही पति और मेरे संबंध बिगड़ने लगे थे। उस दौरान काफी परेशानियां आईं। बेटे की बेहतर परवरिश और उसे अच्छा माहौल देने के लिए मैंने अपने पति से तलाक ले लिया।

बेटे के कहने पर शुरू की माडलिंग
मैं हालात से परेशान चल रही थी, तभी मेरे 7 साल के बेटे हर्ष ने कहा कि मम्मी उदास मत हो। आप फिर से अपनी जिंदगी को जियो, रैंप वॉक करो। इस तरह बेटे के लिए मैंने दोबारा मॉडलिंग शुरू की। खुद को ग्रूम किया, बॉडी और फिगर को फिट किया। इसके बाद मैं मिसेज ग्लोबल इंडिया में सिलेक्ट हुई। गोवा में हुए फिनाले में मुझे मिसेज ग्लोब फर्स्ट रनरअप का टाइटल मिला। उसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। लगातार शोज, रैंपवॉक और एड शूट कर रही हूं।

मेरी प्रोफाइल देखकर कई लोगों ने दिए ऑफर
गार्गी ने बताया कि यह सब इतना आसान न था, बगैर गॉडफादर और किसी के सपोर्ट के इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के बल पर आगे बढ़ने में बहुत मुश्किलें आती हैं। मैंने भी उन मुश्किलों का सामना किया। मुझे बहुत से ऑफर मिले कि अगर आप कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार हैं, तो आपको इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में जाने का मौका मिलेगा। कई कॉस्टिंग डायरेक्टर ने मेरे फेसबुक प्रोफाइल, पिक्चर देखकर एक्टिंग के लिए ऑफर दिए, लेकिन वो टैलेंट से ज्यादा कुछ और डिमांड कर रहे थे।

ग्लैमर की चकाचौंध हावी ने होने दे
मैंने सोच लिया था कि स्ट्रगल करना पड़े मैं करूंगी, लेकिन इन दलालों के बहकावे में नहीं आऊंगी। आजकल छोटे शहर की लड़कियों में ग्लैमर की चकाचौंध हावी है। बहुत जल्दी आगे बढ़ने और नाम पाने की होड़ में वे गलत रास्तों में पड़ जाती हैं।

मॉडलिंग में आने के लिए खुद को करें ग्रूम
मॉडलिंग में आने के लिए जरूरी है। पहले खुद को ग्रूम करें, पोर्टफोलियो तैयार करें और जानी-मानी और विश्वसनीय मॉडलिंग एजेंसी से संपर्क करें। ब्यूटी के साथ ब्रेन का कॉम्बिनेशन बेहद जरूरी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!