भोपाल। सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को पहली बार ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसी अनुभव के आधार पर ही उन्हें संविदा भर्ती परीक्षा में बोनस अंकों का लाभ दिया जाएगा। अपना अनुभवी आधार बढ़ाने अतिथि शिक्षक जोड़-तोड़ में लग गए हैं। जो 'अतिथि' स्कूलों में पहले पढ़ा चुके हैं वे भी स्कूलों में पहुंचकर अपना रिकार्ड मजबूत करने और बोनस अंक बढ़ाने की जद्दोजहद में जुट गए हैं।- अनुभव से तय होंगे अंक
- संविदा भर्ती परीक्षा में अनुभव वर्ष के आधार पर अधिकतम 15 अंक बोनस के रूप में दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
- 200 दिन पढ़ाने पर 5 अंक दिए जाएंगे।
- करीब 10 फीसदी अतिथि शिक्षक स्कूलों में पहुंच कर अपना दावा पेश कर रहे हैं।
एमपी ऑनलाइन से मिलेगा
अतिथि शिक्षकों को एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर में 50 रुपए जमा करने पर अनुभव प्रमाण पत्र ऑनलाइन दिए जाएंगे। ऑनलाइन प्रमाण पत्र देने की तारीख घोषित नहीं की गई है लेकिन शनिवार नहीं तो सोमवार को पोर्टल खुलने की बात जरूर कही जा रही है।
- क्या करना होगा
- शिक्षा विभाग स्कूलों से प्राप्त जानकारी पोर्टल में अपलोड करेगा।
- कहां कितने पद खाली और कहां अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे, पूरी जानकारी अपलोड होगी।
- अतिथि शिक्षकों को वेबसाइट में जाकर नियम फॉलो करने होंगे।