भोपाल। संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक यादगार ए शाहाॅजहानी पार्क में समन्न हुई थी। बैठक के विशेष अतिथि श्री रमेश राठौर जी, प्रदेश अध्यक्ष म.प्र. संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ थे। जिसमें कृषि संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह जाटव ने बताया कि मंत्रालय में दिनांक 16 नवम्बर 2015 को अपर मुख्यसचिव की अध्यक्षता मे आत्मा योजना अंतर्गत आईडीडब्ल्यूजी की बैठक हुई।
जिसमें निर्णय लिया गया कि कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा परियोजना में कई वर्षो से कार्यरत संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करके नवीन भर्ती की जाए । उक्त भर्ती के निर्णय के विरोध में कृषि संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा ज्ञापन क्र.12-16 दिनांक.10/08/2015, माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय कृषि मंत्री जी, श्रीमान प्रमुख सचिव, श्रीमान संचालक महोदय, को सम्बोदित एवं पुनः माननीय कृषि मंत्री जी को ज्ञापन क्र. 35 दिनांक. 02/12/2015, को दिया जा चुका है जिसमें उल्लेख है कि न्यायिक दृष्टि से देखते हुये, रिक्त पदांे पर ही भर्ती प्रक्रिया की जायें एवं वर्तमान संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवाएं निरंतर रखी जाए । उसके बाद भी नई भर्ती की प्रक्रिया निरस्त नहीं की गई जिसके विरोध में म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ एवं कृषि संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के द्वारा राजधानी भोपाल में संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ एवं कृषि संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ के तत्वाधान में बैठक कर प्रदर्षन किया गया एवं आंदोलन का ऐलान किया गया ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त समस्या का अतिषीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो संघ के द्वारा चरणबद्व आंदोलन प्रारंभ निम्नानुसार किया जायेगा । आंदोलन की जिम्मेदारी म.प्र. शासन की होगी । आंदोलन के निम्नलिखित चरण होंगें ।
1. सम्पूर्ण प्रदेष में दिनांक 05/01/2015 को काली पट्टी बांधकर, अन्याय का विरोध करेंगे।
2. दिनांक 11/01/2015 को माननीय कृषि मंत्री जी का बंगले पर घेराव।
3. दिनांक 19/01/2015 से 20/01/2015 तक धरना प्रदर्षन।
4. दिनांक 01/02/2015 को रैली व प्रदर्षन।
5. दिनांक 22/02/2015 से अनिश्चितकालिन किसान मित्रों को साथ में लेकर, कलम बन्द हडताल।
उक्त बैठक में संघ के सचिव श्री शैलेष पाण्डेय, सयुक्त सचिव श्री लाडसिंह बकोदिया, राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री अनुराग पाठक, श्री रघुवीर सिंह लोधा, श्री अजय सिंह भदौरिया, श्री जितेन्द्र गौतम एवं समस्त जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।