शाजापुर। नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद हुई चुनावी रंजिश में पांच लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है.
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को चुनावी रंजिश की वजह से भाजपा और कांग्रेस समर्थकों ने एक दूसरे के घर पर पथराव कर दिया. शहर के वार्ड क्रमांक 10 में हुए इस विवाद में पत्थरबाजी में पांच लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. पथराव की सूचना मिलते ही एसडीओपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. चुनावी रंजिश के इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं चार घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक को इंदौर रेफर किया गया. खूनी संघर्ष के बाद दोनों दलों के नेताओं का पुलिस थाने पर जमावड़ा लगा रहा. हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.