भोपाल. कर्मचारियों व अधिकारियों के मामलों में शासन आखिरकार चेत गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली संयुक्त परामर्शदात्री परिषद की बैठक बुलाने के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए गए। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) कर्मचारी कल्याण शाखा ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं।
राज्य स्तरीय इस समिति की आखिरी बैठक 25 फरवरी 2006 को हुई थी। 1984 में तत्कालीन सरकार द्वारा संवाद के जरिए अधिकारियों व कर्मचारियों की मांगों का निपटारा करने की पहल की गई थी। लेकिन फिर अफसरों ने इस पर ध्यान नहीं दिया गया। राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के चेयरमैन रमेशचंद्र शर्मा ने मुद्दा सामने आते ही इसके लिए नए सिरे से पहल की। शर्मा ने मुख्य सचिव समेत जीएडी को चिट्ठी लिखी। इस पर मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने जीएडी को बैठक बुलाने के निर्देश दिए। तब जीएडी ने शुक्रवार को आदेश जारी किए। अब यह बैठक 22 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से मंत्रालय में दोपहर तीन बजे से होगी। बैठक में मान्यता प्राप्त 20 कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।