भोपाल से फर्जी बिल्ड़र फरार

भोपाल. खुद को बिल्डर बताकर अजीत सिंह ठाकुर नाम का एक व्यक्ति 10 से ज्यादा लोगों से प्लॉट और फ्लैट के नाम पर लाखों रुपए का बुकिंग अमाउंट लेकर फरार हो गया है। कई डॉक्टर्स और नौकरीपेशा लोगों ने इस शख्स को लाखों रुपए दे दिए हैं और अब इसका पता ठिकाना ढूंढ रहे हैं। शाहपुरा व कोलार थाने में भी आरोपी के खिलाफ शिकायत है लेकिन पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है।

एक निजी कंपनी में जीएम सुधांशु त्रिपाठी ने थाने में शिकायत की है कि अजीत ने कोलार में ही एक साइट दिखाकर उन्हें यह बताया कि प्रोजेक्ट का आधा काम हो गया है। काम पूरा करने के लिए उसे रुपए की जरूरत है। इस आधार पर उसने सुधांशु सहित कई लोगों से दो से ढाई लाख रुपए तक बुकिंग अमाउंट के नाम पर लिए। कुछ दिन बाद अजीत के दोनों मोबाइल नंबर बंद आने लगे।

डॉक्टर से भी दस लाख ठगे
अजीत सिंह अयोध्या बायपास पर अभिनव काकड़ा कॉलोनी में रहता था। वह पत्नी के इलाज के लिए कई बार मिनाल में डॉ. पीडी महंत के घर भी आता रहा। डॉ. महंत कहते हैं कि एक मित्र ने बताया था कि वह बिल्डर है और प्राॅपर्टी का काम करता है। अजीत ने प्रोजेक्ट में अड़चन की बात कहकर 10 लाख रुपए मांगे और कहा कि यदि उसने समय पर नहीं लौटाए तो वह अपनी एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम करा देगा। अजीत के साथ उनका एग्रीमेंट भी हुआ। उसने ब्लैंक चेक भी दिया। तीन महीने पूरे होने पर चैक बाउंस हो गया। अब अजीत परिवार सहित भोपाल से गायब है। डॉ. महंत ने शाहपुरा थाने में इसकी शिकायत की है।

सर्च रिपोर्ट जरूर लें
प्लॉट व फ्लैट का सौदा करने से पहले यह जांच लें कि प्रोजेक्ट कहां है? बिल्डर कौन है? रजिस्ट्री ऑफिस से सर्च रिपोर्ट ले लें। इससे साफ हो जाएगा कि जिस व्यक्ति से आप प्रॉपर्टी ले रहे हैं, वही उसका मालिक है या नहीं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!