
जनसुनवाई में पति-पत्नी के विवाद के मसले एसपी अखिलेश झा ने सुने। एक दंपती का प्रेम विवाह छह माह पहले ही हुआ था। दोनों के बीच विवाद हुए और महिला ने जहर खा लिया। पत्नी का आरोप है कि घर वाले ताने मारते हैं। उनके कारण हमारे बीच झगड़े होने लगते हैं। पति का कहना है- मैंने कभी अपशब्द नहीं कहे, लेकिन वह तीन बार जहर खा चुकी है। अब साथ रहना मुश्किल है।
अनहोनी हो गई तो दोष मुझ पर आएगा। दोनों की बातें सुनकर एसपी ने फटकारा। उन्होंने कहा कि दोनों ने एक-दूसरे को चुना है तो परिवार की बातों पर क्यों झगड़ते हो। हर घर में पति-पत्नी के झगड़े होते हैं। यह नई बात नहीं है। मैं एक बार फिर आपको मौका देता हूं। जिंदगी साथ जियो, सब ठीक हो जाएगा।
मुझसे नहीं प्रॉपर्टी से मोह
सालभर पहले राऊ के युवक की शादी महू की युवती से हुई थी। युवती का आरोप है कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर परेशान करते हैं। वहीं, लड़के वालों का कहना है कि आरोप झूठे हैं। युवती ने पहले कहा कि मुझे परिवार से अलग रहना है। जब बेटे ने किराये से घर लिया तो अब बोलने लगी कि मैं अलग नहीं रहूंगी। इतना बड़ा घर है। वहीं रहूंगी। काउंसलर और पुलिस अफसरों ने बताया कि युवती बार-बार बयान बदल रही थी। वह पति के साथ नहीं रहना चाहती बल्कि पति के माता-पिता के घर में हिस्सा मांग रही है। पति का कहना है कि पत्नी घर में हिस्सा लेना चाहती है।
पति महू रहेगा तो रहूंगी, राजस्थान नहीं जाऊंगी
राजस्थान में रहने वाले लड़के का विवाह महू की लड़की से हुआ था। शादी के तीन साल होने के बाद दोनों थाने पहुंचे। लड़की का कहना है कि लड़का महू में नहीं रहता। वह राजस्थान में रहना चाहता है। इसलिए मैं उसके साथ नहीं जाना चाहती। दूसरी ओर, लड़के का कहना है कि पत्नी मां को साथ नहीं रखना चाहती। अब इस उम्र में मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ सकता। राजस्थान में मेरी नौकरी है, लेकिन पत्नी मेरे साथ नहीं जाना चाहती। वह अपने माता-पिता के घर के पास ही महू में रहना चाहती है।