नई दिल्ली। लोकप्रिय सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट फेसबुक ने कुछ महीनों में बहुत से बदलाव किए हैं इसमें से है फेसबुक का लाइट APP जिससे कम डाटा खर्च कर फेसबुक का लुत्फ उठाया जा सके। अब फेसबुक ने अपने एप के लिए नया बदलाव पेश किया है जिससे ऑफलाइन भी फेसबुक न्यूजफीड का इस्तेमाल हो सकेगा। हालांकि ऐसा नहीं है कि इसके लिए पूरी तरह से इंटरनैट की जरूरत नहीं पड़ेगी। न्यूजफीड के उपयोग के अलावा फेसबुक यूजर ऑफलाइन होते हुए कमैंट और पोस्ट भी कर सकेंगे जिससे एक तरह आप बिना इंटरनेट भी इस सोशल साइट का आनंद मान पाएंगे।
ऐसे काम करेगा यह फीचर
यूजर फेसबुक पर कमैंट और स्टैटस अपलोड बिना किसी इंटरनैट के तो कर देगा लेकिन जब यूजर इंटरनैट से जुड़ेगा तो कमैंट और स्टैटस अपने आप अपलोड हो जाएगा। इसी को कम्पनी ने ऑफलाइन फीचर का नाम दिया है।