नई दिल्ली: फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग ने बेटी होने की खुशी में अपनी दौलत दान करने का फैसला किया है. महज़ तीस साल की उम्र में मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक में अपने हिस्से का 99 फीसदी दान करने जा रहे हैं. रकम सुनकर आप दंग रह जाएंगे. 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होगा मार्क जकरबर्ग का दान.
खास बात ये है कि रकम जितनी बड़ी है जज्बा उससे कहीं ज्यादा बड़ा है. इस फैसले के पीछे है उनकी बेटी, ठीक वैसी ही एक बेटी जिसे बराबरी से जीने का हक तो दूर जीने का हक भी नहीं दे पाता है भारत.
आपको बता दें कि मार्क जकरबर्ग की जिंदगी में भी खुशी का एक लम्हा आया है. अभी पंद्रह दिन भी नहीं हुए हैं जब उनकी जिंदगी में आई है एक बेटी जिसका नाम रखा गया है मैक्स.
नन्हीं मैक्स ने अपने पिता मार्क और मां प्रिशिला चान को जिंदगी का नया मकसद भी दे दिया है और उनके वजूद को नई पहचान भी. पिछले 9 साल से फेसबुक की अपनी दुनिया को कॉलेज हॉस्टल से निकालकर देश-दुनिया तक पहुंचाने और अपने कारोबार को बुलंदियों पर ले जाने में जुटे मार्क जकरबर्ग ने बेशुमार दौलत कमाई लेकिन बेटी मैक्स के आते ही मार्क जुकरबर्ग ने अपनी दौलत बेटी को एक बेहतर दुनिया देने के लिए दान देने का फैसला किया है.
मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिशिला चान फेसबुक में अपनी हिस्सेदारी का 99 फीसदी दान देने जा रहे हैं.
इस वक्त फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग के पास अपनी संपत्ति है 3,11,781 करोड़ रुपये, बेटी मैक्स के जन्म के बाद अब वो इसमें से 3,08,663 करोड़ रुपये दान देने जा रहे हैं. यानी अब बेटी मैक्स, पत्नी चान और मार्क जकरबर्ग के हिस्से में अब सिर्फ 3117 करोड़ ही रह जाएंगे.
फेसबुक के प्रोडक्ट लांच की तरह ये फैसला ना तो किसी बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनाया गया ना ही किसी इंटरव्यू में, बल्कि जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर इस तस्वीर के साथ अपनी बेटी मैक्स को लिखे एक लंबे खत में किया है ये वादा.
अपनी बेटी के लिए मार्क जकरबर्ग के जज्बात को बयां करती इस चिट्ठी में लिखा है.
प्यारी मैक्स,
तुम्हारी मां और मेरे पास शब्द नहीं हैं जो बता सकें कि तुमने हमें आने वाले कल के लिए उम्मीदों से भर दिया है. तुम्हारी नई जिंदगी वादों से भरी है और हमें उम्मीद है कि तुम खुश और सेहतमंद रहो ताकि तुम इसे पूरी तरह जी सको. तुमने हमें एक वजह दी है ताकि हम उस दुनिया के लिए कुछ कर सकें जिसमें तुम्हें जीना है. हर माता-पिता की तरह हम तुम्हें उस दुनिया में पलते-बढ़ते देखना चाहते हैं जो हमारी दुनिया से बेहतर हो.
अपनी बेटी के लिए एक नई और बेहतर दुनिया बनाने के इसी मकसद का खुला बयान है मार्क जकरबर्ग का अपनी बेटी मैक्स के नाम लिखा गया खत. इस खत में बेटे और बेटी के बीच समानता, स्वास्थ्य और इंटरनेट सेवा और शिक्षा के लिए अपनी संपत्ति दान करने की बात कही है. बड़ी बात ये है कि मार्क जकरबर्ग का ये फैसला एक बेटी के लिए है जिन्हें हमारे देश में बराबरी का दर्जा तक हासिल नहीं है.
मार्क जकरबर्ग ने अपनी बेटी मैक्स को लिखे खत में जाति रंग और लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव के खिलाफ काम करने का वादा किया है ताकि मैक्स और उसकी पीढ़ी के बच्चों को बराबरी का हक मिल सके.
जकरबर्ग ने आगे लिखा:-
प्यारी मैक्स,
हम दुनिया को बदलने में अपनी भूमिका निभाने जा रहे हैं सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम हमारे दिल का टुकड़ा हो बल्कि इसलिए भी क्योंकि तुम्हारी पीढ़ी के हर बच्चे के लिए ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है. हमारा विश्वास उन सबकी समानता में है जो सिर्फ इस दौर में ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों का हिस्सा बनेंगे. हमारी सारी उम्मीद सिर्फ दो बातों पर टिकी है– इंसान की क्षमताओं पर भरोसा और समाज में समानता का बर्ताव. समाज में समानता होगी तभी इंसान उन मौकों तक पहुंच पाएगा, जहां वो अपनी क्षमता का इस्तेमाल कर सके.
मार्क जकरबर्ग की दुनिया फेसबुक का दफ्तर है तो मां प्रिशिला चान एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं. दोनों अपनी बेटी से किए वादे के मुताबिक इस साल 11 हजार करोड़ रुपये सामाजिक कामों के लिए दान देंगे. ये सिलसिला साल दर साल आगे बढ़ता जाएगा.
