भोपाल. मध्यप्रदेश राज्य में सेवाएं देने के लिए वर्ष 2014 बैच के परिवीक्षाधीन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 11 अफसरों को 28 सप्ताह के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जिले आवंटित किए गए हैं। यह प्रशिक्षण 13 दिसंबर से 26 जून 2016 तक होगा। पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह ने एक आदेश जारी कर प्रशिक्षु अधिकारी
दीपक कुमार शुक्ला को भोपाल,
अनुराग सुजानिया को सागर जिला,
अविजीत कुमार रंजन को ग्वालियर,
गुरूकरण सिंह को रीवा,
नागेंद्र सिंह को इंदौर,
प्रदीप शर्मा को जबलपुर,
सचिन शर्मा को ग्वालियर,
साईकृष्ण एस. थोटा को सतना,
विकास कुमार सहवाल को जबलपुर,
अमनसिंह राठौर को शहडोल और
सुश्री वाहिनी सिंह को उज्जैन जिला आबंटित किया है।
