मोदी दुश्मन, दादरी जिक्र के साथ जंग का ऐलान: ISIS

दुनिया भर के लिए दहशत का पर्याय बन रहे आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अब भारत की ओर रुख करने की बात कही है। आईएस ने अपने ताजा घोषणा पत्र में भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ने का ऐलान किया है। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी संगठन के प्रमुखों ने अपनी गतिविधियों का विस्तार करने के लिए योजना भी तैयार कर ली है।

मोदी को कट्टर हिंदू राष्ट्रवादी बताया:  इस घोषणपत्र में आईएस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कट्टर हिंदू राष्ट्रवादी करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसमें लिखा है कि भारतीय प्रधानमंत्री हथियारों की पूजा करते हैं। वह अपने लोगों को मुसलमानों के खिलाफ लड़ाने के लिए तैयार भी कर रहे हैं।

भारत की राजनीतिक स्थिति का अध्ययन : घोषणा पत्र में भारत से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातों पर भी ध्यान दिया है। मसलन, इस्लामिक स्टेट ने अपने प्रकाशन में पहली बार भारत की राजनीतिक स्थितियों के अध्ययन की बातों का जिक्र किया है। उन्होने लिखा है कि भारत में हिंदुओं का आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है। भारत में गोमांस खाने वाले मुसलमानों की हत्या की जा रही है।

एशियाई देशों में कहर की तैयारी : आईएस ने यह भी कहा है कि अब वो हर देश में घुसपैठ करेगा। इसके लिए उन्होंने काफी तैयारी कर ली है। योजना के तहत अब वे इराक और सीरिया से बाहर निकल कर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अन्य एशियाई देशों में भी अपना खौफ बरपाने की फिराक में है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!