30 KM perday दौड़ता है ये लिटिल भोपाली

भोपाल। तीसरी क्लास में पढ़ने वाला शशांक बाथम रोज़ाना 30 किलोमीटर दौड़ता है। 8 साल की उम्र में बुलंद हौसले लिए ये बड़ा धावक बनने की ख्वाहिश रखता है। मिल्खा सिंह से प्रेरित शशांक देश के लिए मैडल जीतना चाहता है। पिता के साथ मॉर्निंग वाक से शुरू किया सफ़र 1 साल में ही हर दिन 30 किलोमीटर तक पहुच गया है।
शशांक के पिता का कहना है की शशांक 30 किलोमीटर दौड़ के भी थकता नहीं है, ये इसे गॉड गिफ्ट है हम चाहते है कि अगर इसे बेहतर ट्रेनिंग मिले तो ये और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।

मध्य प्रदेश के महू से भोपाल में रन भोपाल रन मैराथन में हिस्सा लेने आए सबसे कम उम्र के शशांक ने 11 किलोमीटर रेस को महज 59 मिनिट में पूरा किया। नन्हे धावक की दौड़ देख कर सभी हैरान हो गए क्यों की 11 किलोमीटर के दौड़ को शशांक की उम्र से 3 गुना उम्र के धावक ने 45 मिनिट पूरा किया।

इंटरनेट पर पढ़ और देख कर शशांक के पिता इसे ट्रेनिंग दे रहें हैं लेकिन ये इसी उम्मीद से भोपाल आये की शायद शशांक को यहाँ कोई बढ़िया कोच मिल जाए। एक प्लेटफार्म मिल जाये ताकि इसकी प्रतिभा जाया न जाये। वहीं, 'रन भोपाल रन' का हिस्सा रहे लोगों का भी मानना है की अगर शशांक को तकनीकी ट्रेनिंग दी जाये तो ये आने वाले समय में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगा। लेकिन फिलहाल इस छोटे मिल्खा को कोच की तलाश है जो इसे तराश सके ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!