
तय समय के अनुसार पहले कार्यमंत्रणा परिषद की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा स्पीकर सीतासरन शर्मा सहित सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री बाबूलाल गौर, स्वास्थ मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बाला बच्चन और सुंदरलाल तिवारी सहित अन्य नेता एवं मंत्रीगण शामिल हुए।
उधर, विधानसभा में मीडिया के कवरेज के लिए बनाई गई नई व्यवस्थाओं से मीडियाकर्मियों में खासी नाराजगी देखी गई। नई व्यवस्था से नाराज मीडियाकर्मियों ने विधानसभा में हंगामा करते हुए कवरेज का बहिष्कार कर दिया है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष को सत्र चलाने का भरोसा दिया था, तो कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि हम जिस विषय पर जवाब मांगे मिलना चाहिए। उपनेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह कालूखेड़ा और रामनिवास रावत ने कहा था कि हाउस हम भी चलाना चाहते हैं, लेकिन सदन के भीतर सत्तापक्ष गलत जवाब देकर भ्रमित न करे। बैठक के बाद नरोत्तम मिश्रा और उपनेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन ने मीडिया से सत्र चलाने की बात कही थी।