30 अंधों को न्याय के लिए लड़ रहे कुणाल के खिलाफ FIR

भोपाल। बड़वानी जिले के सेंधवा में आंखफोड़वा कांड का भोपाल में विरोध प्रदर्शन करने वाले युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. राजधानी भोपाल की जहांगीराबाद थाना पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने चक्काजाम की धारा के तहत केस दर्ज किया. जिसमें कुणाल चौधरी के साथ छह कार्यकर्ता नामजद हैं, जबकि बाकी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अज्ञात माना है.

पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अज्ञात कार्यकर्ताओं की पहचान कर रही है. कुणाल पर इससे पहले मध्यप्रदेश में करीब 8-10 केस सीहोर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किए जा चुके हैं.

गौरतलब है कि युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को बड़वानी के आंखफोड़वा कांड में भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए रोशनपुरा चौराहे पर सरकार का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम भी किया.

उल्लेखनीय है कि बड़वानी जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए विशेष शिविर लगाया गया था. इस दौरान करीब 80 मरीजों के ऑपरेशन किए गए थे. ऑपरेशन के बाद कई मरीजों को आंखों में पस, खुजली और दर्द की शिकायत होने लगी, थोड़ी देर बाद ही उन्हें दिखना भी बंद हो गया. धीरे-धीरे ऐसे मरीजों की संख्या 46 तक पहुंच गई. मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार की ओर से एक जांच दल भेजा गया है. इसी दल ने आज अस्पताल में जांच की.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!