कार लेकर भगा वकील का बेटा: 3 एक्सीडेंट, 2.26 लाख की शॉपिंग

ग्वालियर। गांधी नगर से लापता वकील दलबीर सिंह का बेटा पांच दिन बाद उत्तराखंड के नैनीताल में शॉपिंग करते हुए मिला है। लापता छात्र और उसके बालिग दोस्त ने महज पांच दिन में 2.26 लाख रुपए की शॉपिंग कर डाली है। ऐसा पुलिस को वहां से पता चला है। फिलहाल सच्चाई क्या है इसके लिए पुलिस उसे लेने पहुंच गई है। पुलिस छात्र के साथ गए दोस्त को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की बात कह रही है।

पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित गांधी नगर निवासी दलबीर सिंह चौहान अधिवक्ता हैं। उनका 17 वर्षीय बेटा उत्कर्ष चौहान 12वीं का छात्र है। उत्कर्ष 1 दिसंबर को दोपहर के समय पिता की कार क्रमांक एमपी07 सीबी-7801 और 2.5 लाख रुपए लेकर गायब हो गया था। छानबीन की तो पता लगा कि उसके साथ साकेत नगर निवासी उसका दोस्त वरुण रतमेले (20) भी गायब है। 

इस पर छात्र के पिता ने पड़ाव थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अभी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी कि पांच दिन बाद लापता छात्र उत्कर्ष व उसके दोस्त वरुण रतमेले के नैनीताल में पकड़े जाने की बात का पता लगा। वहां की पुलिस ने इन्हें पकड़ा है। साथ ही ग्वालियर पुलिस व उनके परिजनों को सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस व परिजन उन्हें लेने निकल गए हैं।

ऐसे पहुंचे नैनीताल
लापता छात्र की बुआ नैनीताल में रहतीं हैं। इसलिए उसे रास्ता पता था। लापता होने वाले दिन वह ग्वालियर से गोहद पहुंचे। यहां गाड़ी खराब हो गई थी, उसमें कुछ काम कराने के बाद वह भिंड, इटावा से होते हुए नैनीताल पहुंचे। इस बीच रास्ते में इन्होंने 3 जगह गाड़ी से एक्सीडेंट भी किया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!