जबलपुर। अध्यापकों का वेतन फरवरी माह में 10 हजार रुपए तक बढ़कर मिलेगा। दरअसल शिक्षा विभाग में संविलियन और छठां वेतनमान को लेकर अड़े अध्यापकों की मांग पूरी करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री ने अध्यापक संवर्ग को जनवरी 2016 से छठां वेतन देने की घोषणा कर दी है। फिर भी अध्यापक जो गुणा-भाग लगा रहे हैं उसके अनुसार सहायक अध्यापक से लेकर वरिष्ठ अध्यापकों के वेतन में लगभग 10 हजार रुपए तक इजाफा होगा।
फरवरी से मिलेगा
जिले की बात की करें तो जिले में सहायक अध्यापक, अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापकों की संख्या करीब 3200 बताई जा रही है। जिन्हें जनवरी से छठां वेतनमान का लाभ वेतन के रुप में फरवरी से मिलने लगेगा। प्रदेश में अध्यापकों की संख्या 1 लाख 84 हजार बताई जा रही है।
- किसे कितना फायदा
- वर्ग - वर्तमान वेतन - फिर इतना मिलेगा
- सहायक अध्यापक - 22,000 - 30,000
- अध्यापक - 25,000 - 35,000
- वरिष्ठ अध्यापक - 30,000 - 40,000