भोपाल। साहब! कार के पीछे आपके रुपए गिर गए हैं। करीब 16-17 साल के लड़के के ऐसा कहते ही वह ड्रायविंग सीट से उतरकर वहां पड़े 10-10 के नोट देखने लगे। वह कुछ फैसला कर पाते, तभी उनका ध्यान कार की पिछली सीट की तरफ गया। वहां रखा उनका पर्स गायब था। साथ ही वह लड़का भी। पर्स में नकद रुपए सहित करीब 50 हजार का सामान रखा था।
एमपी नगर पुलिस के मुताबिक रिवेयरा टाउन में रहने वाले नवनीतसिंह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का कारोबार करते हैं। बुधवार रात को वह अपनी कार से पत्नी के साथ एमपी नगर जोन-1 पहुंचे थे। उन्होंने कार निसर्ग होटल के सामने की तरफ पार्किंग में खड़ी की ही थी, तभी एक सांवले से लड़के ने उनसे कहा, कि आपके रुपए गिर गए हैं। कार रुकते ही उनकी पत्नी कार से उतर चुकी थीं। उनका पर्स कार की पिछली सीट पर रखा हुआ था। नवनीतसिंह ड्रायविंग सीट से उतरकर कार के पास पड़े रुपए देखने लगे। इस दौरान सीट पर रखा उनका पर्स गायब हो गया।
