ग्वालियर। रियल एस्टेट का प्रख्यात नाम Windsor Hills के संचालकों के खिलाफ 2.20 करोड़ रुपए की जालसाजी का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
सिरोल थाना पुलिस के अनुसार वर्ष 2009 में दिल्ली के सुधीर जैन ने विंडसर हिल में बाय बैक पॉलिसी के तहत 20 फ्लैटों का सौदा 2 करोड़ 20 लाख रुपए में किया था। वर्ष 2010 में कंपनी ने इन्हीं फ्लैटों को विंडसर हिल के डॉयरेक्टरों को पौने तीन करोड़ रुपए में बेच दिया। जिसका पैमेंट उन्हें चेकों से किया गया। जब सुधीर जैन ने चेक बैंक में लगाए तो बाउंस हो गए। वहीं विंडसर हिल के डॉयरेक्टरों ने इन फ्लैटों को किसी और को बेच दिया। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद संचालकों संजीव श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अभिनव भूषण, जीतेन्द्र कुमार तथा एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।
याद दिला दें कि रियल एस्टेट में इन दिनों बायबैक स्कीम के तहत सैंकड़ों करोड़ का निवेश हो रहा है एवं मूलत: यह एक जालसाजी का खेल है। चिटफंड संचालकों पर जब सेबी का शिकंजा कसने लगा तो उन्होंने यह स्कीम लांच कर दी ताकि कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।
