शुजालपुर। जानलेवा हमले के एक मामले में सजा पाए एक युवक की जेल दाखिले के तीसरे दिन ही संदिग्ध मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के आनुसार शनिवार 31 अक्टूबर को शुजालपुर के अतरिक्त जिला न्यायधीश द्वारा सतीश परमार पिता गजराज सिंह आयु 27 वर्ष निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी के अलावा तीन अन्य आरोपियों को प्राणघातक हमले के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाने के बाद उज्जैन की भैरवगढ़ जेल भेज दिया गया था जहाँ पर आज सुबह अचानक सतीश की तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई। जेल प्रबंधन मौत का कारण सतीश को ह्रदयघात होना बता रहा है परंतु मात्र 27 साल की उम्र में हार्टअटैक आसानी से गले नहीं उतर रहा है। मामले में सूक्ष्म जांच जरूरी है, एवं मृत युवक की मेडिकल रिपोर्ट्स भी इस मामले में नया खुलासा कर सकतीं हैं।
