भोपाल। रिश्वतखोरी के मामले में मप्र की महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं। बर्खास्त टीनू जोशी शायद इनकी रोल मॉडल हैं। ताजा मामला रतलाम की जिला आयुष अधिकारी डॉ नीलम कटारा का है। वो अपने ही समकक्ष अधिकारी से रिश्वत वसूलना चाहती थीं।
डॉ नीलम कटारा ने रिटायर्ड जिला आयुष अधिकारी डॉ सुरेशचंद शर्मा से 8.96 लाख रुपए का नान प्रेटिस अलाउंस बिल पास होने के बाद राशि का भगुतान करने के लिए रिश्वत मांगी थी। डॉ शर्मा ने बताया कि भुगतान के लिए नीलम कटारा दो महीने से परेशान कर रही थी। वे बार-बार दफ्तर के चक्कर लगाते हुए तंग आ गए थे। लोकायुक्त टीआई प्रशांत मुकादम ने बताया कि डॉ नीलम कटारा को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
