भोपाल। बीते रोज भरत पटेल को डपटने वाले मामले में भरत पटेल ने तो कोई बयान जारी नहीं किया, अलबत्ता आजाद अध्यापक संघ की फेसबुक ब्रांच के सुप्रीमो एवं प्रांतीय महासचिव जावेद खान ने जरूर खंडन जारी किया है। याद दिला दें कि इन दिनों केवल जावेद खान ही हैं जो आजाद अध्यापक संघ की ओर से फ्रंट लाइन पर दिखाई दे रहे हैं।
जावेद खान ने अपनी फेसबुक वॉल पर अपडेट किया है कि
हमे दुःख है की भरत पटेल जी के सम्बन्ध में अति भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। उनके साथ किसी भी अधिकारी ने तल्ख़ लहजे में बात नही की है। हर बार ससम्मान और सौहार्दपूर्ण तरीके से शिष्टता के दायरे में बात होती है।
आप सरकार के किसी भी अधिकारी या हमारे और सरकार के बीच में सेतु का काम करने वालो के प्रति whatsp या फेसबुक पर भ्रमित होकर गलत टिप्पणियॉ न करे।
सरकार तक हमारे द्वारा भोपाल भर देने की सूचना पहुच चुकी है। मुख्यमंत्री जी निश्चित ही बात कर आदेश जारी भी करेंगे लेकिन आप इस बने हुए माहौल को गन्दगी से मुक्त रखिये।
आपको अवगत हो की आपके सहयोग और आशीर्वाद के चलते आज भरत भाई तो क्या पूरी आजाद टीम के प्रति सरकार और अधिकारियो का व्यवहार सम्मान जनक ही है।
आपका भाई
जावेद खान
प्रांतीय महासचिव
आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश
ये है वो खबर जिसका खंडन जारी किया गया, पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
