भोपाल। कैलाश विजयर्गीय भले ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बन गए हों परंतु काम अब भी इंदौर जैसे ही करते हैं। मंगल की शाम कैलाश विजयर्गीय ने किंगखान पर बैक टू बैक 5 Twit दे मारे थे। उन्हे देशद्राही और ना जाने क्या क्या कह डाला था। उसके बाद जो तूफान उठा, उसमें कैलाश विजयवर्गीय ही उलझ गए। उनका सारा कट्टरवाद हवा हो गया और बुधवार की सुबह बैकफुट पर खड़े नजर आए।
कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख खान को लेकर किए अपने ट्वीट वापस ले लिए है। कैलाश ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचना नहीं था। कैलाश ने इसके लिए खेद जताया है। इससे पहले भाजपा ने खुद को कैलाश के बयान से अलग कर लिया था और दिल्ली में कैलाश अकेले पड़ गए थे।
अब कैलाश भिया बोल रहे हैं कि 'अगर भारत में असहिष्णुता होती तो अमिताभ के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख़ न होते, मेरे ट्वीट को कुछ लोगो ने अलग अर्थो में लिया है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मेरा उद्देश्य किसी को भी ठेस पहुंचाना कतई नहीं था। मैं अपना कल का ट्वीट वापस लेता हूं। '
कैलाश विजयवर्गीय के विवादित ट्विट्स पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
