इंदौर। राज्य सेवा परीक्षा का नया सिलैबस परीक्षार्थियों के साथ-साथ एक्सपर्ट्स के लिए भी चुनौती बन गया है। हिंदी और अंग्रेजी के सिलैबस में भारी अंतर की वजह से टॉपिक को लेकर अससमंजस पैदा हो गया है। अंग्रेजी सिलैबस में कई जगह हिंदी के सिलैबस को सिर्फ ट्रांसलेट किया गया है।
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा में पेपर आउट होने का खुलासा होने के बाद एमपी पीएससी (मप्र लोक सेवा आयोग) ने बड़े स्तर पर बदलाव किए है। बड़े बदलाव में पीएससी मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषयों को हटाकर सभी विषयों के लिए समान पेपर तैयार किए हैं। हाल ही में पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2014 का सिलैबस जारी किया। सिलैबस ङ्क्षहदी और अंग्रेजी दोनों में है, अभ्यर्थी किसी भी भाषा से तैयारी कर सकते हैं। समान पेपर में दोनों भाषाओं का सिलैबस समान होना चाहिए था, लेकिन दोनों में भारी अंतर है। प्रश्न क्रमांक दो की तीसरी यूनिट में हिंदी माध्यम में 10 उपइकाईयां दी हैं, जबकि अंग्रेजी में 12 कर दी गई। तीसरे सवाल की इकाई 7 में हिंदी माध्यम में 17 उपइकाईयों का वर्णन है, जो अंग्रेजी माध्यम में 18 हो रही हैं।