भोपाल। ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी अब अजीब अजीब से आदेशों के कारण कुख्यात होती जा रही है। अब यूनिवर्सिटी ने दीपावली की छुट्टियों में परीक्षा फार्म भरवाने का आदेश जारी किया है। स्टूडेंट्स परेशान हैं, पूर्व घोषित छुट्टियों के दिनों में अचानक परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया का पालन कैसे करें। पढ़िए यह ईमेल जो भोपाल समाचार को प्राप्त हुआ:
सम्मानीय संपादक महोदय
भोपाल समाचार डॉट कॉम
भोपाल, मध्यप्रदेश
महोदय,
निवेदन है की उच्च शिक्षा के नियमों को फॉलो न करते हुए ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम फॉर्म भरने की दिनाक दीपावली अवकाश के दिनों मे घोषित की गई है, यह सूचना जीवाजी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दिनाक 04-11-2015 को डाली गई है जिसमे फार्म भरने का दिनाक यूनिवर्सिटी द्वारा 12-11-2015 से 14-11-2015 रखी गई है, जबकि मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन द्वारा प्रस्तावित अकादमिक केलेंडर के अनुसार 08-11-2015 से 13-11-2015 तक दीपावली अवकाश घोषित किया गया है, आप से प्राथना है की इस दिनाक को बदलवाने की कृपा कर अनुग्रहित करें।
धन्यवाद् !
Brijesh Tomar
brijesh.tomar820@gmail.com