इंदौर। मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) इस महीने चार परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है। इनमें से एक परिणाम पीएससी की सबसे बड़ी परीक्षा राज्यसेवा का भी है। पहली बार पीएससी ने परीक्षा परिणामों की पूर्व घोषणा कर दी है। पीएससी ने मंगलवार को ही खत्म हो रही परीक्षा के परिणाम की तारीख भी जारी कर दी है।
पीएससी के सचिव मनोहर दुबे के अनुसार, राज्यसेवा मुख्य परीक्षा-2013 का परिणाम 20 नवंबर को घोषित कर दिया जाएगा। मार्च-अप्रैल में हुई इस परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम हो चुका है। परिणाम का टेब्युलेशन चल रहा है। 20 नवंबर को अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले कृषि अधिकारी, भौमिकविद् और खनिज अधिकारी के लिए अक्टूबर में हुई ऑन लाइन परीक्षा का परिणाम 16 नवंबर को जारी होगा।
सचिव दुबे के मुताबिक पीएससी ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2014 के लिए भी परिणाम की तिथि तय कर ली है। यह परीक्षा 3 नवंबर को ही खत्म हो रही है। इसके परिणाम मार्च माह के दूसरे सप्ताह में जारी कर देंगे।
लक्ष्य तय कर रहे
पूरे सिस्टम को पटरी पर लाने के लिए आयोग अपने लिए लक्ष्य तय कर रहा है। इससे पहले हमने परीक्षा का पूर्व कार्यक्रम घोषित किया। अब हम परिणाम की मियाद भी तय कर रहे हैं।
मनोहर दुबे, सचिव, पीएससी
