इंदौर। लैंडलाइन की तर्ज पर बीएसएनएल ने मोबाइल उपभोक्ताओं को भी फ्री नाइट कॉलिंग की सुविधा देने की तैयार कर ली है। इस पर नीतिगत निर्णय लेने के बाद कंपनी जोनल लेवल पर प्लान बना रही है, सिर्फ कंपनी मुख्यालय से अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो यह सुविधा दीपावली के बाद उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो जाएगी।
बीएसएनएल 1 मई से लैंडलाइन उपभोक्ताओं को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त नाइट कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। रात नौ से सुबह सात बजे तक किसी भी नेटवर्क के मोबाइल या लैंडलाइन पर फ्री बातचीत की जा सकती है। यह सुविधा बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए भी शुरू करने वाला है।
कंपनी ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक ये सुविधा प्री-पेड या पोस्ट पेड प्लान पर लागू होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जनरल मैनेजर एमआर रावत ने बताया फ्री नॉइट कॉलिंग को लेकर नीतिगत निर्णय हो गया है। हमारी पूरी तैयारी है, लेकिन अभी मुख्यालय से ऑर्डर नहीं आया है।
इनपुट: कपिल नीले, पत्रकार, नईदुनिया, इंदौर।
