रतलाम/जावरा। करीब 2 साल पहले एक युवक ने अपनी भाभी का रेप किया और इस दौरान वीडियो भी बनाया। फिर शुरू हुई ब्लेकमेलिंग। तंग आकर महिला ने राज खोला।
शहर थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने बताया कि 32 वर्षीय विवाहित ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसके दूर के रिश्ते में लगने वाले देवर ने दो साल पहले नशे की हालत में उससे दुष्कर्म किया और अश्लील फिल्म (वीडियो) बना लिया। इसके बाद उसे धमकाकर ब्लैकमेल करता रहा। कभी उसने पांच हजार रुपए, तो कभी 6 हजार रुपए लिए। एक बार उसने 20 हजार रुपए भी महिला को डराकर प्राप्त किए। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी देता रहा। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
